देश और दुनिया के इतिहास में आज का दिन कई कारणों से खास है. इसमें सबसे बड़ी घटना आखिरी वायसरॉय लॉर्ड माउंटबैटन की अोर से भारत के बंटवारे का ऐलान थी.
1901: ज्ञानपीठ पुरस्कार पाने वाले पहले कवि जी शंकर कुरूप का तिरूवंतपुरम में निधन हो गया.
1915: ब्रिटिश सरकार ने रविंद्रनाथ टैगोर को नाइटहुड की उपाधि से नवाजा.
1943: संयुक्त राष्ट्र संघ ने राहत और पुनर्वास प्रशासन की स्थापना की.
1947: ब्रिटिश राज में भारत के आखिरी वायसरॉय लॉर्ड माउंटबेटन ने भारत के बंटवारे का ऐलान किया था.
1959: सिंगापुर को सेल्फ गर्वनिंग स्टेट घोषित किया गया, इससे पहले ये ब्रिटिश साम्राज्य का हिस्सा था.
1962: एयर फ्रांस का एक निजी विमान, बोइंग 707, पैरिस के ओर्ली हवाई अड्डे पर उड़ान भरने के समय दुर्घटना ग्रस्त हो गया.
2014: आज ही के दिन में नई दिल्ली में पूर्व केंद्रीय मंत्री गोपीनाथ मुंडे का सड़क हादसे में निधन हो गया था.
เคोเค เคिเคช्เคชเคฃी เคจเคนीं:
เคเค เคिเคช्เคชเคฃी เคญेเคें