देश और दुनिया के इतिहास में आज का दिन कई कारणों से खास है. जिसमें महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय की ताजपोशी और अभिनेता, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर राज कपूर का निधन शामिल है.
1909: एलफ्रेड डेकिन लगातार तीसरी बार ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री चुने गए.
1953: ब्रिटिश राजगद्दी पर महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय की ताजपोशी हुई.
1988: बॉलीवुड के महान अभिनेता, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और शोमैन राज कपूर का निधन आज के दिन हुआ था.
1987: बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा का जन्म आज ही के दिन हुआ.
1966 : 2 जून को ही अमरीका का पहला अंतरिक्ष यान चांद की ज़मीन पर सफलतापूर्वक उतरा था.
2012: मिस्र के पूर्व राष्ट्रपति होस्नी मुबारक को 2011 की अरब क्रांति के दौरान प्रदर्शनकारियों की हत्या का आदेश देने के आरोप में उम्रकैद की सजा सुनाई गई.
2014: आज ही के दिन तेलंगाना भारत का 29 राज्य बना.
เคोเค เคिเคช्เคชเคฃी เคจเคนीं:
เคเค เคिเคช्เคชเคฃी เคญेเคें