देश और दुनिया के इतिहास में 22 जून कई महत्वपूर्ण घटनाओं के कारण दर्ज है, जिनमें से ये सभी प्रमुख हैं...
1844: येल यूनिवर्सिटी में डेल्टा कप्पा एप्सिलन सोसायटी की स्थापना हुई.
1911: किंक जॉर्ज V को इंग्लैंड का राजा बनाया गया.
1932: दशकों तक प्रशंसकों के दिलों पर राज करने वाले हिन्दी सिनेमा के स्टार विलेन अमरीश पुरी का जन्म 22 जून को हुआ था.
1941: द्वितीय विश्वयुद्ध में जर्मनी ने सोवियत रूस पर आक्रमण किया.
1944: अमेरिका ने सेवानिवृत सैनिकों की मदद के लिए कानून बनाया.
1981: अमेरिकी संगीतज्ञ जॉन लेनन के हत्यारे ने अपना अपराध कबूल किया.
2009: 21वीं सदी का सबसे लंबा सूर्यग्रहण भारत में दिखाई दिया.
เคोเค เคिเคช्เคชเคฃी เคจเคนीं:
เคเค เคिเคช्เคชเคฃी เคญेเคें