เคถเคจिเคตाเคฐ, 15 เคธिเคคंเคฌเคฐ 2018

15 เคœुเคฒाเคˆ เค•ा เค‡เคคिเคนाเคธ | Today in History 15 July

देश और दुनिया के इतिहास में आज का दिन कई कारणों से खास है. आज ही के दिन राजनीति के दिग्गज और सुधारवादी नेता के कामराज का जन्म हुआ था.

1916: दुनिया की सबसे बड़ी एयरोस्पेस कंपनी बोइंग आज ही के दिन शुरू हुई थी.

1984: पंजाब में सिख समुदाय के अशांत होने के बाद पंजाब को आतंकवाद प्रभावित क्षेत्र घोषित किया गया था.

1903: राजनीति के दिग्गज और सुधारवादी नेता के कामराज का जन्म आज ही के दिन हुआ था.

1962: अल्जीरिया अरब लीग का हिस्सा बना.

1948: अमेरिका के राष्ट्रपति हैरी एस ट्रूमैन दूसरे कार्यकाल के लिए निर्वाचित हुए.

1910: एमिल क्रेपलिन ने एलॉइस अल्जाइमर के नाम पर अल्जाइमर बीमारी का नाम दिया.

1937: हिंदी के जाने-माने पत्रकार प्रभाष जोशी का जन्म आज ही के दिन हुआ था

เค•ोเคˆ เคŸिเคช्เคชเคฃी เคจเคนीं:

เคเค• เคŸिเคช्เคชเคฃी เคญेเคœें