देश और दुनिया का इतिहास कई कारणों से खास है आज ही के दिन महाराणा प्रताप और अकबर के बीच हल्दी घाटी का युद्ध शुरू हुआ था.
1576: महाराणा प्रताप और अकबर के बीच हल्दी घाटी का युद्ध शुरू हुआ था.
1812: अमेरिका और ब्रिटेन के बीच युद्ध शुरू हुआ.
1815: वाटरलू में ब्रिटेन से हारने के बाद नेपोलियन से फ्रांस की सत्ता छीनी गई.
1946: डॉ राम मनोहर लोहिया की अगुवाई में गोवा में पुर्तगाल के शासन के खिलाफ पहला सत्याग्रह आंदोलन शुरू हुआ था.
1972: ब्रिटिश यूरोपीयन एयरवेज़ का जहाज़ खुले मैदान में गिरा. इस हादसे में 118 लोग मारे गए.
1979: अमरीका और सोवियत संघ के बीच हथियार नियंत्रण समझौता हुआ.
2003: गूगल ने इंटरनेट प्रोग्राम एडसेंस पेश किया.
2009: नासा ने चांद पर पानी की खोज के टोही यान भेजा.
เคोเค เคिเคช्เคชเคฃी เคจเคนीं:
เคเค เคिเคช्เคชเคฃी เคญेเคें