25 जून के इतिहास में कई महत्वपूर्ण घटनाएं दर्ज हैं, जिसमें 1975 में देश में आपातकाल लगाए जाने की घोषणा और माइकल जैकसन का दुनिया से अलविदा लेना शामिल है.
1950 को आजादी की लड़ाई लड़ रहे उत्तरी और दक्षिण कोरिया के बीच गृह युद्ध शुरू हो गया जिसने आगे चलकर अंतरराष्ट्रीय शीत युद्ध का रूप ले लिया.
1947 में एन फ्रैंक की डायरी ऑफ ए यंग गर्ल आज ही के दिन प्रकाशित हुई थी. इसकी 3 करोड़ प्रतियां बिकी और 67 भाषाओं में अनुवादित हुई.
1974 में बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्री करिश्मा कपूर का जन्म हुआ था.
1975 में इंदिरा गाँधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार की सलाह पर भारत के राष्ट्रपति फखरुद्दीन अली अहमद ने देश में आपातकाल लगाने की घोषणा की थी.
2005 ईरान के राष्ट्रपति चुनावों में अति कट्टरपंथी माने जाने वाले महमूद अहमदी नेजाद की जीत की घोषणा भी 25 जून को ही हुई थी.
2009 में म्यूजिक और डांस की नई परिभाषा लिखने वाले माइकल जैक्सन ने दुनिया को अलविदा कह दिया था.
เคोเค เคिเคช्เคชเคฃी เคจเคนीं:
เคเค เคिเคช्เคชเคฃी เคญेเคें