देश और दुनिया के इतिहास में 25 अगस्त के दिन कई घटनाएं दर्ज हैं, जिनमें ये प्रमुख हैं.
1819: स्ककॉटिश आविष्कारक जेम्स वॉट का निधन हुआ था .
1867: भौतिकी विज्ञानी और रसानशास्त्री माइकल फैराडे का निधन हुआ था.
1917: में ब्रिटिश इंडिया आर्मी में सेवाएं दे रहे 7 भारतीयों को पहली बार किग्स कमीशन मिला.
1992: में ब्रिटिश अखबार ने राजकुमारी डायना की बातचीत का ब्योरा जारी किया, इसमें उन्होंने प्रिंस से शादी पर नाखुशी जाहिर की थी.
2012: वोयेजर 1 सौरमंडल से बाहर अंतरिक्ष में दाखिल होने वाला पहला मानवनिर्मित यान बना था.
2012: में चांद पर कदम रखने वाले नील आर्मस्ट्रांग का निधन हुआ था.
เคोเค เคिเคช्เคชเคฃी เคจเคนीं:
เคเค เคिเคช्เคชเคฃी เคญेเคें