देश और दुनिया के इतिहास में 20 जून कई कारणों से महत्वपूर्ण है, जिनमें से ये सभी प्रमुख हैं...
1756: नवाब सिराजुद्दौला के सैनिकों ने ब्रिटिश सैनिकों को फोर्ट विलियम के तहखाने में कैद किया.
1837: विक्टोरिया ब्रिटेन की महारानी बनीं.
1863: पश्चिमी वर्जिनिया अमेरिका का 35वां राज्य बना.
1976: अमेरिकी राजदूत की हत्या के बाद लेबनान से अमेरिका ने सैकड़ों अपने नागरिकों को वहां से निकाला.
1991: बर्लिन को फिर से जर्मनी की राजधानी बनाने के लिए संसद में मतदान हुआ था.
2002: अमेरिकी कोर्ट ने मानसिक बीमारों की फांसी की सजा पर रोक लगाई.
เคोเค เคिเคช्เคชเคฃी เคจเคนीं:
เคเค เคिเคช्เคชเคฃी เคญेเคें