6 जून के इतिहास में कई घटनाएं शामिल हैं, जिसमें क्षत्रपति शिवाजी महाराज का राज्याभिषेक शामिल है.
1929: अभिनेता, राजनेता और समाजसेवक सुनील दत्त का जन्म पश्चिमी पंजाब के झेलम (वर्तमान पाकिस्तान) में हुआ था.
1674: आज के दिन क्षत्रपति शिवाजी महाराज का राज्याभिषेक हुआ था.
1752: भयंकर आग लगने के कारण मोस्को में करीब 18,000 जलकर राख हो गए थे.
1808: नेपोलियन के भाई जोसफ को आज ही के दिन स्पेन का राजा बनाया गया था.
1981: बिहार की बाघमती नदी में एक ट्रेन गिर गई जिससे उसमें सवार 1000 लोगों में से क़रीब 800 की मौत हो गई.
1966: अमरीका के मिसिसिपी विश्वविद्यालय में रंगभेद के ख़िलाफ आवाज़ उठाने वाले पहले अश्वेत मानवाधिकार कार्यकर्ता, जेम्स मेरिडिथ पर एक व्यक्ति ने गोलियां चलाईं.
เคोเค เคिเคช्เคชเคฃी เคจเคนीं:
เคเค เคिเคช्เคชเคฃी เคญेเคें